महिला का आरोप है कि जितेंद्र चौधरी, सिकेंद्र चौधरी, रेणु देवी व फुलवा देवी उक्त चारों मेरा सौतेला बेटा व बहू है. मेरा पति अनिल चौधरी बाहर ने रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं. मेरे पति के अनुपस्थिति में उक्त लोग लगातार प्रताड़ित करते हैं. विगत दिनों गाली-गलौज करते हुए मेरे घर में घुस गए व घर सामान का तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की.
संबंधित खबर
और खबरें