GIRIDIH NEWS: ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप शुरू

GIRIDIH NEWS : कैंप का संचालन प्रतिदिन शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे सायं तक चलेगा. इसमें रेन डांस, हॉर्स राइडिंग, रूफ क्लाइंबिंग, बर्मा ब्रिज, ट्रेजर हंट, टग ऑफवार, फायर लेस कुकिंग, मूवी, पिकनिक जैसे कई मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं.

By MAYANK TIWARI | May 15, 2025 12:31 AM
an image

गिरिडीह शहर के ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल में बुधवार से पांच दिवसीय समर कैंप की शुरुआत बुधवार को हुई. मुख्य अतिथि रेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार ने शुभारंभ किया. इस दौरान स्कूल की एकेडमिक हेड नीता दास ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. श्री कुमार ने कहा कि आज के दौर में बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, मनोरंजन भी जरूरी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की समर कैंप का बच्चे खूब आनंद उठा पायेगे. नीति दास ने कहा कि गर्मी की छुट्टी का स्कूल के बच्चे आनंद ले सके, इसके लिए ही इसके लिए ही समर कैंप का आयोजन किया गया है. मौके पर कोऑर्डिनेटर आनंदित दे, सीता ओझा, धीरज जायसवाल, मो शहरयार, सुप्रियो चौधरी, दिव्या आनंद, आनंद प्रकाश, विनय कुमार राय, प्रियंका जायसवाल, शिवानी आनंद, कुसुम कुमारी, मेहर खान, वंदना सिन्हा, कर्मवीर पांडेय, चाणक्य, सैफुद्दीन, मेहर शाकीर, अविनाश कौर, मारिया, ज्योति छाबड़ा, नुजहत परवीन, नौशीन, संदीप सोला आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version