महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सत्र कॉलेज से कुल 1213 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें 557 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 622 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 6 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार इस सत्र में इंटर कला से 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है. जारी रिजल्ट में प्रियंका कुमारी को 411, बुलबुल कुमारी को 409, लक्ष्मी कुमारी को 405, लकी कुमारी को 403 और सुजल कुमार मंडल को 398 अंक मिले हैं. महाविद्यालय के सचिव प्रो अशोक कुमार यादव और प्रिंसिपल प्रो वसीम अहमद ने विद्यार्थियों की इंटर कला के रिजल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खुशी जाहिर की है.
संबंधित खबर
और खबरें