Giridih News: इंटर विज्ञान में गिरिडीह की लड़कियों ने मारी बाजी

Giridih News: जैक इंटर की परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित हो गया है. इस बार भी इंटर विज्ञान में गिरिडीह जिले में लड़कियों ने बाजी मारी है. वैसे इंटर विज्ञान के परिणाम की बात करें तो गिरिडीह जिला राज्य में पांचवें स्थान पर रहा. वहीं इंटर वाणिज्य में दसवें स्थान पर.

By MAYANK TIWARI | June 1, 2025 1:41 AM
feature

गिरिडीह जिला में इंटर विज्ञान में 83.26 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की है. जबकि छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 82.55 रहा. वर्ष 2025 में इंटर विज्ञान में 7947 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसमें 5595 प्रथम श्रेणी से एवं 981 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. जिले के बेंगाबाद प्रखंड में स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय छोटकी खरगडीहा की साक्षी कुमारी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है. जबकि गावां प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णीटिकर की सोनम कुमारी ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में छठे स्थान पर रही.

वाणिज्य में लड़कों का रहा दबदबा

इंटर वाणिज्य की परीक्षा में गिरिडीह जिले के 93.29 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. इस संकाय में लड़कों ने अपना दबदबा बनाये रखा. जहां लड़कों ने 93.87 प्रतिशत सफलता हासिल की है. वहीं लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.21 रहा. धनवार प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा सेजल कुमारी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर रही. वहीं डुमरी प्रखंड के झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज की दिव्यांशी रानी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान और जमुआ प्रखंड में स्थित लंगटा बाबा प्लस टू उच्च विद्यालय मिर्जागंज का अंकित कुमार 89.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा. इंटर वाणिज्य संकाय में कुल 701 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 434 प्रथम श्रेणी, 217 द्वितीय श्रेणी एवं तीन छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे हैं.

वीरेंद्र आयन हाई स्कूल के चार बच्चे डिस्ट्रिक्ट टॉप-10 में

जिले में वीरेंद्र आयन हाई स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस स्कूल के चार बच्चों ने डिस्ट्रिक्ट टॉप-10 में जगह बनायी है. इंटर विज्ञान में सूरज कुमार मंडल और सोनू वर्मा ने 461 अंक हासिल कर डिस्ट्रिक्ट टॉप-10 में पांचवां रैंक हासिल किया है. वहीं राहुल कुमार यादव ने 460 अंक हासिल कर छठा रैंक और प्रिया कुमारी ने 458 अंक प्राप्त कर आठवां रैंक हासिल किया है. इस स्कूल के कुल 422 बच्चों ने जैक बोर्ड के इंटर विज्ञान की परीक्षा दी थी जिसमें 394 बच्चों ने सफलता हासिल की है. इसमें 386 बच्चे प्रथम श्रेणी से और आठ बच्चे द्वितीय श्रेणी में सफल रहे. इस प्रकार 94 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version