गावां थाना क्षेत्र के पटना बल्हारा पथ पर बाइक दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार परमानंद शर्मा अपनी बाइक से जमडार से गावां आ रहे थे. लोरिया निवासी पूरन मुर्मू की 18 वर्षीय पुत्री गौरी मुर्मू व छोटन मरांडी की पुत्री रिंकी मरांडी ने लोरिया के पास बाइक को रोकने का इशारा कर गावां हाट जाने की बात कहकर गावां तक ले जाने का आग्रह किया. परमानंद शर्मा ने दोनों बच्चियों को अपने बाइक पर बैठा लिया. कुछ दूर आगे बढ़ने पर भिखी घाटी के पास उतरने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी, इसमें तीनों गिरकर चोटिल हो गये. बाद में सड़क पर आवाजाही कर रहे लोगों ने गावां थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर गावां थाना पुलिस पहुंची व तीनों को घायलावस्था में गावां सीएचसी भेजवाया. गावां अस्पताल में जांच के दौरान डॉ महेश्वम ने 18 वर्षीय गौरी मुर्मू को मृत घोषित कर दिया. वहीं मामूली रूप से घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक परमानंद शर्मा को गिरिडीह रेफर कर दिया. उसके कमर व माथे में गंभीर चोट है. घटना की सूचना पर लोरिया व आसपास दर्जनों ग्रामीण सीएचसी पहुंचे व मुआवजा की मांग करने लगे. बाद में विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, भाकपा माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव व पंसस अकलेश यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को समझा बुझाकर घायल को गिरिडीह भेजवाया. मौके पर उपस्थित गावां थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें