Giridih News: गिरिडीह में सनकी पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान

Giridih News: गिरिडीह में एक सनकी पति ने धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने पत्नी द्वारा समूह लोन लेने से इंकार करने पर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.

By Rupali Das | May 17, 2025 2:46 PM
an image

बेंगाबाद, राकेश सिन्हा: गिरिडीह के बेंगाबाद के फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव में एक महिला की उसके पति ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति फरार हो गया. शनिवार सुबह मृतका की बेटी ने मां का खून से लथपथ शरीर देखा, तो शोर मचाया. इसके बाद आसपास के ग्रामीण जुटे और जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफल रही. पुलिस के दबाव में फरार पति ने सरेंडर कर दिया. (Giridih News)

जांच के दौरान पति पर हुआ शक

बताया जाता है कि वारदात के समय मकसुद मियां उर्फ भोला मियां की पत्नी आसमा खातून अपने एक बच्चे के साथ घर में थी. जबकि उसका एक पुत्र अन्य प्रदेश में मजदूरी करता है. शुक्रवार की शाम को मकसूद मियां बेटी को लेकर शादी समारोह में दूसरे गांव चला गया. इसके बाद शनिवार सुबह घर में आसमा का खून से लथपथ शरीर देखा गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस और मुखिया प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को जांच के दौरान मृतका के पति पर संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस ने मुखिया के पति से बात की. फिर आरोपी को एक स्थान पर बुलाया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

समूह लोन लेने से इंकार करने पर की हत्या

पुलिस गिरफ्त में आरोपी मकसूद ने बताया कि उसकी पत्नी समूह से जुड़ी थी. वे पत्नी को समूह से लोन लेने बोल रहा था लेकिन पत्नी उसकी बात नहीं मान रही थी. इसी बात से खफा होकर उसने पत्नी के मर्डर का प्लान बनाया. इसके बाद शुक्रवार को वह बेटी के साथ एक शादी समारोह में गया. इस बीच रात में वह वापस घर गया और पत्नी की हत्या की. फिर दोबारा शादी समारोह में पहुंच गया, ताकि उसपर किसी को शक न हो. फिलहाल, पुलिस मामले में अन्य जानकारी जुटाने में लगी है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पति ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल, पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची समेत इन जिलों में कुछ ही घंटे में होगी बारिश

Champai Soren: घुसपैठियों पर केंद्र के कदम को चंपाई सोरेन ने सराहा, कहा- इन्हें डिपोर्ट करना होगा आसान

बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम दो PAN कार्ड, उठे कई सवाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version