Giridih News: जमशेदपुर में पदस्थापित जैप-6 के जवान की मौत
Giridih News: जमशेदपुर के सोनारी सीएच एरिया के पास स्थित जैप-6 कैंप के एक जवान की मौत हो गयी. गावां थाना क्षेत्र के नगवां के रहने वाला बिपिन कुमार यादव की उम्र 40 साल है. वह गालूडीह (जमशेदपुर) में पदस्थापित था.
By MAYANK TIWARI | April 24, 2025 11:20 PM
जमशेदपुर में काफी दिनों तक ड्यूटी करने के बाद जैप-6 के सोनारी स्थित कैंप में लौटा था. वहां वह मंगलवार की रात सोने गया. बताया जाता है कि रात में उसको नींद नहीं आयी और बेचैनी थी. सुबह में वह बेहोश पाया गया. उसको तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
गुरुवार को गांव पहुंचा शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं गुरुवार को गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वह अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़कर कर चला गया. क्षेत्र में घटना की सूचना मिलते ही मातम छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .