झारखंड से महाकुंभ जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 7 घायल, अयोध्या से देवरी की महिला लापता
Giridih News: गिरिडीह जिले से प्रयागराज के लिए चला वाहन प्रयागराज में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 7 लोग घायल हो गये. 4 की हालत गंभीर है. सभी एक ही परिवार के हैं.
By Mithilesh Jha | February 15, 2025 9:51 PM
Giridih News: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा से महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन शनिवार (15 फरवरी 2025) को दोपहर में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे चारपहिया वाहन से टकरा गया. हादसे में मोतीलेदा के बरमसिया गांव निवासी एक ही परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. अन्य 3 लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बरमसिया गांव से परिजन शनिवार को मिर्जापुर के लिए रवाना हो गये. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिर्जापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ महाकुंभ जा रहा वाहन
शुक्रवार को बरमसिया गांव से एक ही परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदार 2 अलग-अलग गाड़ियों से प्रयागराज के लिए रवाना हुए. यात्रा के दौरान शनिवार दोपहर मिर्जापुर के पास दुर्घटना हो गयी. हादसे में गणेश राणा उर्फ चरका राणा के एक पैर और गर्दन की हड्डी टूट गयी. उनकी मां पोदीना देवी का पैर टूट गया.
रिश्तेदारों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
गणेश राणा की भाभी रेखा देवी और चचेरी बहन गांडेय थाना क्षेत्र के रसनजोरी गांव निवासी टुना देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. गणेश राणा की पत्नी ज्योति देवी सहित 2 अन्य भी घायल हुए हैं. परिजनों ने बताया कि एक अन्य वाहन से जा रहे रिश्तेदारों ने सभी घायलों को स्थानीय प्रशासन की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया.
सगे-संबंधियों के साथ महाकुंभ गयी हरला पंचायत के भोजपुरो गांव के जगदीश मंडल की पत्नी शांति देवी (58) लापता हो गयी हैं. महाकुंभ स्नान के बाद वह अयोध्या गयीं थीं. 11 फरवरी को गांव के अन्य लोगों के साथ शांति देवी महाकुंभ गयीं थीं. कुंभ स्नान के बाद 12 फरवरी को अयोध्या गयी. लापता होने के बाद उनके साथ गये लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. महिला के पति ने देवरी थाना को पत्नी के लापता होने की सूचना दी है.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .