Giridih News: केस नहीं होने से नाराज झामुमो कार्यकर्ता डीसी से मिले

अनाज लदा वाहन पकड़े जाने के मामले में आवेदन देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से नाराज झामुमो कार्यकर्ता शुक्रवार को डीसी से मिले. कार्यकर्ताओं ने मामले पर चिंता जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:53 PM
an image

विदित हो कि गत बीते सोमवार की शाम बिरनी प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने सरकारी अनाज लदा पिकअप वाहन पकड़कर बिरनी पुलिस को सोंपे जाने व दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया था. यह जानकारी देते हुए झामुमो नेता मुमताज अंसारी ने बताया कि मामले से अवगत कराने के बाद डीसी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बताया गया कि गत सोमवार को लगभग चार बजे पिकअप वाहन (जेएच 11एम 8693) से बिरनी जेएसफसी गोदाम से बरहमसिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उक्त वाहन को रोककर वाहन पर लदे अनाज के कागजात मांगने पर चालक आनाकानी करने लगा. कुछ देर एसआइओ का कागजात दिखाया तो उसमें चोंगाखार पंचायत के गुरहा गांव में संचालित ज्योति महिला एसएचजी का नवंबर का अनाज भेजे जाने की बात सामने आयी. उक्त एसआइओ में 14 नवंबर को अनाज भेजने की तिथि उल्लिखित थी. ऑनलाइन चेक करने पर पता चला कि उक्त एसएचजी नवंबर का अनाज वितरण कर चुका है. शक के आधार पर डीएसओ, एसडीएम बगोदर सरिया, एसडीपीओ, बीडीओ व आपूर्ति पदाधिकारी को दूरभाष पर सूचना दी. सूचना पर पहुंचे आपूर्ति पदाधिकारी उक्त समूह को अनाज भेजने की बात साबित नहीं कर पाये. इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर अनाज समेत वाहन को बिरनी पुलिस को सौंप दिया गया. साथ ही बीते मंगलवार को बिरनी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी थी, पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर डीसी को आवेदन दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version