Giridih News: नाइजर में अपहृत मजदूर जल्द होंगे रिहा : विदेश मंत्रालय

Giridih News: पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में अपहृत बगोदर के पांच मजदूरों की रिहाई को लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय नागरिकों की शीघ्र रिहाई के लिए नाइजर के अधिकारियों से वार्ता हो रही है.

By MAYANK TIWARI | May 4, 2025 9:57 PM
an image

बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर घटना के बारे अवगत कराया था. श्री महतो ने केंद्र सरकार से प्रवासी मजदूरों की सकुशल वतन वापसी की मांग की थी. विदेश मंत्रालय ने पत्र के जवाब में अभी तक की पहल की जानकारी दी है. इन सबके बीच एक राहत भरी जानकारी सामने आयी है. अपहृत पांचों मजदूरों को आतंकी भोजन-पानी दे रहे हैं. मजदूरों को कहां रखा गया है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

धीरे-धीरे टूट रहा परिजनों का सब्र

बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो के चार मजदूर चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू महतो, संजय महतो और मुंडरो के उत्तम महतो नाइजर के सकोरा में ट्रांसमिशन लाइन में काम करने जनवरी 2024 में गये थे. 25 अप्रैल को कल्पतरू कंपनी में काम करने के दौरान आतंकियों ने हमला कर पांच मजदूरों का अपहरण कर लिया था.

फायरिंग में 12 सैनिकों की मौत हो गयी थी

आतंकी और सैनिकों के बीच फायरिंग में 12 सैनिकों की मौत हो गयी थी. अगवा मजदूरों का 10वें दिन भी पता नहीं चला है. सभी मजदूरों के परिजन परेशान हैं. धीरे-धीरे उनका सब्र टूटने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version