Giridih News: गिरिडीह-डुमरी एनएच रोड के किनारे भू-धंसान

Giridih News: बारिश के दिनों में गोफ बनने की घटना होती है. एक ही स्थान पर गोफ बन रहा है. हालांकि पिछले दो वर्ष से यहां धंसान नहीं हुआ था. इस बार फिर बारिश की वजह से सड़क के किनारे की जमीन धंस गयी है. भू-धंसान से खतरे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. अंधेरे में बाइक व बड़े वाहन के फंसन कर दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:26 PM
feature

गिरिडीह-डुमरी रोड एनएच 114 ए के किनारे भू-धंसान होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह भू-धंसान उसी स्थान पर सड़क किनारे हुआ है जहां पर पूर्व में गोफ बनता रहा है. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह स्टेडियम के समीप एनएच के किनारे कोयला के अवैध खनन के कारण गोफ बनने का सिलसिला पिछले कुछ सालों से चलता आ रहा है. बारिश के दिनों में गोफ बनने की घटना होती है. एक ही स्थान पर गोफ बन रहा है. हालांकि पिछले दो वर्ष से यहां धंसान नहीं हुआ था. इस बार फिर बारिश की वजह से सड़क के किनारे की जमीन धंस गयी है. भू-धंसान से खतरे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. अंधेरे में बाइक व बड़े वाहन के फंसन कर दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि पिछले 15 दिनों से स्टेडियम के पास ही नेशनल हाइवे द्वारा गार्डवाल निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. अभी गार्डवाल बनाने का काम चल रहा है. इस बीच गुरुवार को लोगों की नजर इस धंसान पर पड़ी. गार्डवाल का निर्माण कर रही एजेंसी प्रीति इंटरप्राइजेज के साइट इंचार्ज आदित्य शर्मा ने बताया कि काम कर रहे कर्मियों ने धंसान की जानकारी दी है. सूचना एनएच के अधिकारियों को दे दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version