Giridih News: बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग के बगल में भू-धंसान, जमीन में दरार से दहशत

Giridih News: गिरिडीह जिले के बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग के बगल में रविवार को भू-धंसान के बाद बड़ा गोफ बन गया. जमीन में दरार आ गई. लोगों में दहशत का माहौल है.

By Mithilesh Jha | September 15, 2024 12:59 PM
an image

Giridih News|गिरिडीह, सूरज सिन्हा : गिरिडीह जिले के सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य सड़क के किनारे कोयला के अवैध खनन के कारण भू-धंसान की घटना हुई है. तेज बारिश के कारण जमीन धंसने के साथ बड़ा गोफ बन गया है. इससे लोगों में दहशत है.

सड़क किनारे बना गोफ, जमीन में आई दरार

रविवार सुबह ही तेज आवाज के साथ भू-धंसान की घटना हुई. मुख्य सड़क के किनारे बड़ा गोफ बन गया. कुछ दूरी तक जमीन में दरार भी आ गई है. बताया जाता है कि जिस जगह जमीन धंसी है, उससे कुछ दूरी पर वर्षों से कोयला का अवैध खनन होता रहा है.

अरसे से कोयला माफिया करते रहे हैं कोयले की कटाई

कोयला माफिया अंधाधुंध तरीके से गिरिडीह जिले के इस इलाके से कोयले की कटाई करते रहे हैं. सीसीएल द्वारा डोजरिंग अभियान के चंद दिनों बाद पुनः कोयले की तस्करी का धंधा शुरू हो जाता था. इस वजह से जमीन खोखला हो गया. तेज बारिश हुई तो भू-धंसान हुआ और विशाल गोफ बन गया.

सीसीएल प्रबंधन ने लिया घटनास्थल का जायजा

उधर, ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. सीसीएल प्रबंधन ने उक्त स्थल का जायजा लिया है. सीसीएल की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बारीकी से उस जगह का निरीक्षण किया और गोफ को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया.

Also Read

Giridih News: मूसलधार बारिश से जन-जीवन रहा अस्त-व्यस्त

Giridih News: कोयलांचल क्षेत्र में कुत्तों का आतंक, आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं लोग

Jharkhand Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version