जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालयसभागार में चलंत लोक अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पैनल अधिवक्ता रविकांत शर्मा, मो शहनवाज, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन थे. अधिवक्ता रविकांत शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा लोगों को कानून की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना है. बीडीओ ने कहा कि हमारे प्रखंड में विधिक जागरूकता कार्यक्रम होना गर्व की बात है. कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिसके द्वारा समाज की सभी कुरीतियों को दूर की जा सकती है. जागरूकता के माध्यम से ही लोग अपने अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं. सीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से लोगों को कई प्रकार की कानूनी जानकारी मिली है. मो शहनवाज ने बाल विवाह, बाल श्रम, डायन बिसाही, घरेलू हिंसा, यौन शोषण आदि कुरीतियों को दूर कर पर बल दिया. कहा कि इस प्रकार के मामलों की रोकथाम को लेकर जागरूकता जरूरी है.
संबंधित खबर
और खबरें