Giridih News: गिरिडीह में बड़ा हादसा, आग में जिंदा जल गए मां-बेटे

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में मां-बेटे आग में जिंदा जल गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | December 20, 2024 12:46 PM
an image

Table of Contents

Giridih News: डुमरी (गिरिडीह)-गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र की छछंदो पंचायत के जिलिमटांड़ गांव में मां-बेटे आग में जिंदा जल गए. हादसे के बाद मौके पर गांव के लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. डुमरी थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि पुआल में आग लगने के कारण मां-बेटे की मौत हो गयी.

बेटे के साथ पुआल के कुंभा में सोयी थी मां

45 वर्षीया नुनिया देवी कड़ाके की ठंड में अपने बेटे बाबूचंद मुर्मू के साथ खलिहान में पुआल के बने कुंभा में सोयी हुयी थी. ठंड से बचाव के लिए पास में ही वह लकड़ी जलाकर रखी थी. रात में पुआल में आग लग गयी. इससे पूरा कुंभा आग की चपेट में आ गया. कुंभा में सोए रहने के कारण वे आग की लपटों से बाहर नहीं निकल सके और मदद के लिए किसी को बुला भी नहीं सके. इससे मां-बेटे की मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़िए

पुआल के कुंभा में आग लगने से हुआ हादसा

खलिहान में हुए दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद इसकी सूचना डुमरी पुलिस को दी गयी. डुमरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गिरिडीह के डुमरी थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि पुआल के कुंभा में मां-बेटे सोए हुए थे. ठंड से बचने के लिए पास में आग जलाकर रखा गया था. यही आग पुआल में लग गयी. सोये रहने की वजह से ये कुछ समझ पाते, तब तक पूरा कुंभा आग की चपेट में आ गया. ये आग की लपटों से बाहर नहीं निकल सके और नुनिया देवी और बाबूचंद मुर्मू की मौत हो गयी. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है.

Also Read: Giridih News: पंचायती के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला समेत चार घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version