Giridih News: समाजसेवी दिव्यांग संतोष के निधन से इलाके में शोक
Giridih News: बगोदर प्रखंड के मानव विकलांग सेवा केंद्र खटैया के सचिव संतोष कुमार का बुधवार को निधन हो गया. वे बीते छह महीने से बीमार चल रहे थे. दिव्यांग संतोष कुमार 47 वर्ष के थे. संतोष कुमार न तो ठीक से बोल पाते थे और ना ही चल पाते थे. इसके बावजूद भी इनके द्वारा दिव्यांगों के प्रति ऐसे कई कार्य किये गये जो सराहनीय है.
By MAYANK TIWARI | April 24, 2025 11:33 PM
पीजी तक पढ़ाई किये संतोष मानव विकलांग सेवा केंद्र संस्था के संस्थापक व संचालक भी थे. इसके माध्यम से व दिव्यांगों के लिए सेवाकार्य करते थे. पर्व-त्योहारों और ठंड के दिनों में वस्त्र वितरण समेत समाज सेवा के कई कार्य करते थे. स्कूल-कॉलेज व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर दिव्यांग छात्रों की सहायता करते थे.
लड़कियों को सिलायी-कढ़ायी का प्रशिक्षण देकर बनाते थे आत्मनिर्भर
संस्था के माध्यम से दिव्यांग लड़कियों को सिलायी-बुनायी का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाने के प्रयास करते थे. उनके निधन से उनकी पत्नी मीना देवी समेत दिव्यांग और गैर दिव्यांगों में शोक की लहर है. उनके निधन पर बगोदर समेत आसपास के कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .