हरलाडीह ओपी क्षेत्र के बोरापहाड़ी गांव में शनिवार को एक शव नदी में मिला. शनिवार की शाम गांव के लोग नदी की ओर गये, तो शव तैरते देखा. सूचना पर नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मामले की जानकारी हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार को दी गयी. मिलते ही ओपी प्रभारी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों व गांव के लोगों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकलवाया. उसकी पहचान बोरापहाड़ी के ही कारू कोल (70) के रूप में हुई. आधा शव पानी में रहने के कारण गल गया था. शव की शिनाख्त के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें