Giridih News: आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों ने उपायुक्त से की मुलाकात

Giridih News: जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मंगलवार को उपायुक्त रामनिवास यादव से मुलाकात कर अपने लंबित वेतन और ईपीएफ-ईएसआई से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

By MAYANK TIWARI | June 4, 2025 12:01 AM
feature

कर्मियों ने उपायुक्त को बताया कि पिछले कई महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ज्ञापन सौंपने पहुंचे कर्मियों ने बताया कि वे बालाजी डिटेक्टिव फोर्स एवं शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तहत जिले के विभिन्न ब्लॉकों और सदर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सभी ब्लॉकों के स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन तीन माह से लंबित है, जबकि गिरिडीह सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों का वेतन पिछले दो माह से नहीं मिला है.

छह-सात महीनों से नहीं हुआ है वेतन का भुगतान

समय पर वेतन भुगतान करने की मांग

उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि चूंकि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के लिए आवश्यक बजट पहले ही आवंटित किया जा चुका है, इसलिए आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए. साथ ही ईपीएफ और ईएसआई में पारदर्शिता लाकर भविष्य की अनिश्चितता को समाप्त किया जाए. उपायुक्त रामनिवास यादव ने कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version