मुख्य अतिथि विधायक नागेंद्र महतो तथा विशिष्ठ अतिथि डीएफओ विकास उज्ज्वल, प्रमुख आशा राज मौजूद थे. अतिथियों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विधायक श्री महतो ने कहा कि बदलते जलवायु और बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने की जरूरत है. उपस्थित अधिकारियों, वन कर्मियों और आमजनों से जीवन में कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने महिलाओं से भी पौधरोपण अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. डीएफओ ने कहा कि वन विभाग पौधरोपण के लक्ष्य के अनुसार काम कर रहा है. हर हाल में लक्ष्य पूरा किया जायेगा. प्रमुख ने भी लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, माथुर प्रसाद, रेंजर सुरेश राम, अनिल अग्रवाल, सोनू सिंह, रघु सोनी, प्रयाग महतो, बीरबल महतो, सेवा रविदास, सहदेव महतो, देवेंद्र मंडल, कार्तिक महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें