मामला घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के अरखांगो पंचायत अंतर्गत तरुणियां गांव का है. स्थानीय निवासी सह समाजसेवी प्रकाश पासवान की मौत बीती रात रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. शनिवार को उसका शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में लाया गया. बता दें कि बीते मई माह की 17 तारीख को घोड़थंभा बाजार में ही अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से वे गंभीर रूप से घायल थे. इसके बाद से लगातार इनका इलाज रिम्स में कराया जा रहा था. स्थानीय मुखिया बिपिन कुमार राय, पंसस कविता सिंह, प्रवीण कुमार, मिथलेश कुमार, बुझे वर्मा, मनोहर वर्मा, किशुन चौधरी आदि लोगों ने बताया कि चार पुत्र और एक पुत्र का पिता प्रकाश तीन पुत्रियों का विवाह कर चुका था और आखिरी पुत्री का विवाह इसी माह में होना तय किया गया था. वहीं जमुआ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने घटना के दिन ही आवेदन दिया था, इसपर मामला दर्ज कर लिया गया है. कहा कि इस मसले पर आगे की कार्रवाई जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें