Giridih News: पशुधन योजना के तहत किसानों के बीच सूकर का किया गया वितरण

Giridih News: पशुधन योजना के तहत किसानों के बीच सूकर का वितरण किया गया. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पशुधन विकास योजना के माध्यम से किसानों को रोजगार सृजन का मौका दिया जा रहा है.

By MAYANK TIWARI | June 8, 2025 12:18 AM
feature

धनवार प्रखंड क्षेत्र के महेशमरवा पंचायत सचिवालय में मुखिया सोनिया देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर पशुधन विकास योजना के तहत एससी- एसटी लाभुक किसान वर्ग के लोगों के बीच सूअर का वितरण किया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार तथा मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर यादव ने बताया कि झारखंड सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 2023-24 के तहत कल्याण विभाग द्वारा एससी- एसटी वर्ग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योजना का संचालन किया जा रहा है. इसी के तहत महेशमरवा में चिन्हित दो किसानों को लाभ पहुंचाया गया है. इसमें पंचायत के महेशमरवा ग्राम के किशोर बेसरा तथा कुंदा निवासी नुनूवा मुर्मू को दो-दो सूकर दिया गया. बताया कि इस योजना में 75 से 99 फीसदी तक किसानों को रोजगार सृजन के लिए सब्सिडी दिया जा रहा है. कहा कि ऐसे लोग जो घर में रह कर रोजगार सृजन करना चाहते हैं, वैसे लोगों के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसका किसान लाभ ले सकते हैं. इस दौरान कल्याण विभाग के अन्य पदाधिकारियों के अलावा श्यामसुंदर, सुरेंद्र दास, उपमुखिया तेज बेसरा, सुनील सजनवा सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version