Giridih News: झारखंडधाम में सावन की तीसरी सोमवारी को लगी शिवभक्तों की कतार

Giridih News: जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम में शिवभक्तों ने बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच सावन की तीसरी सोमवारी को बड़े उत्साह से जलार्पण किया.रात से ही सैकड़ों कांवरियों और श्रद्धालुओं ने झारखंडधाम में डेरा डाल दिया था.

By MAYANK TIWARI | July 28, 2025 11:49 PM
an image

सुबह मंदिर का मुख्य गेट खुलते ही हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. पवित्र शिवगंगा में हजारी भक्तों ने डुबकी लगायी. इसके बाद चंद्रकूप से जल भर व तीर्थ पुरोहितों से अभिमंत्रित और संकल्पित जल से पवित्र शिवलिंग पर जलार्पण किया. छत विहीन मुख्य मंदिर से निकलकर लोग नंदी का पूजन करते देखे गये. इसके बाद पार्वती मंदिर में जलार्पण कर बजरंगबली, मां सरस्वती, राधाकृष्ण, वैष्णोदेवी, संकट मोचन हनुमान मंदिर, वृहत हनुमान के दर्शन कर देवी मंदिर में पूजन किया. मुख्य मंदिर एवं पार्वती मंदिर में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध किया गया. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी से पूरे परिसर पर निगाह रखी जा रही थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान और महिला पुलिस की तैनाती की गई थी. खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन, जमुआ के बीडीओ अमल जी, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र, घोड़थंभा के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार सुबह से दोपहर तक झारखंडधाम में मोर्चा सम्हाले रहे.

स्थानीय मुखिया आशुतोष वर्मा, पंसस राजेश वर्मा, मंदिर विकास समिति के नरेश पंडा, सुभाष पंडा, जन संघर्षमोर्चा के किशोरी वर्मा, हरिहर वर्मा, मनोहर वर्मा सहित कई लोग व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पसीने बहा रहे थे. किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. श्रद्धालुओं ने बहुत ही सुगमतापूर्वक पूजा अर्चना की.मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि इस सोमवारी को 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version