Giridih News: उसरी महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक

उसरी बचाओ अभियान के तहत उसरी महोत्सव की तैयारी को लेकर परिसदन भवन में एक बैठक हुई. इस मौके पर उसरी बचाओ अभियान के संयोजक राजेश सिन्हा सहित कोर कमेटी के पदाधिकारी विनय सिंह, आलोक मिश्रा, बासुदेव राम मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:18 PM
an image

इस मौके पर उसरी महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की गयी. समीक्षा से पहले उसरी नदी पर जाकर महोत्सव स्थल का भ्रमण किया गया. बताया गया कि 12 जनवरी को शास्त्रीनगर उसरी घाट से लेकर जेपी चौक तक जागरूकता के लिए पदयात्रा किया जायेगा. संयोजक राजेश सिन्हा और कोर कमिटी के वरिष्ठ पदाधिकारी विनय सिंह ने कहा कि 17, 18 और 19 को उसरी नदी अमित बरदियार छठ घाट शास्त्री नगर में पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता को लेकर तीन दिवसीय उसरी महोत्सव होगा. इस महोत्सव का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू करेंगे. इनके अलावे गिरिडीह उपायुक्त, डीडीसी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त सहित सभी विभाग को आमंत्रित किया गया है. महोत्सव के अधिकारी आलोक मिश्रा ने कहा कि सुबह दस बजे से रात दस बजे तक यह महोत्सव चलेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई खेल का आयोजन होगा. छात्र छात्राएं भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इधर उसरी नदी कार्यस्थल स्थल निरीक्षण के दौरान योगेश मलिक, एकराम, बबलू सानू, चुन्नू, योगेश, मनीष, सज्जाद, आशिफ कुरैशी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version