बगोदर थाना क्षेत्र के अटका से किसानों के खेत लगे सोलर सिस्टम पंप सेट मंगलवार की रात चोरी हो गयी. इसकी कीमत करीब पांच लाख है. भुक्तभोगी पार्वती देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर सिस्टम पंप सेट 2024 में लगाया गया था. मोटर, पैनल की चोरी हो गयी है जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये हैं. वहीं सोलर प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिससे आर्थिक क्षति हुई हैं उन्होंने बताया कि इससे खेतों में लगे फसल, सब्जी की सिंचाई का कार्य होता था. लेकिन इसके चोरी होने से परेशानी होगी. वहीं खेती कार्य भी प्रभावित होगा. अटका के ही संतोष कुमार साहा ने कहा कि मोटर और पैनल की चोरी हो गयी है. दोनों ने थाना में आवेदन देकर इसकी खोजबीन की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें