एसपी डॉ विमल कुमार ने सोमवार को सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरिया, बगोदर, बिरनी व भरकट्टा थाना प्रभारी के साथ एक बैठक कर कई निर्देश भी दिये. एसपी ने पत्रकारों से कहा कि यह एक सामान्य जांच थी. सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक कर मुहर्रम में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर कई निर्देश दिये गये. साथ ही पुलिस के द्वारा मुहर्रम को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी ली गयी. बैठक में सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें