गावां प्रखंड स्थित पटना पंचायत भवन में मंगलवार को भाकपा माले द्वारा पटना और बादीडीह पंचायत के लोकल सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें सभी गांवों में ब्रांच कमेटी गठन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड सचिव सकलदेव यादव एवं संचालन पंसस सुनील रविदास ने किया. मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जनसवालों पर जनसंघर्ष तेज किया जायेगा. साथ ही साथ आगामी तीन जुलाई को गावां अंचल मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च बालू दो आंदोलन व 10 जुलाई को गदर पावर ग्रिड एनओसी चालू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उत्तरदेश में हुए दो कथावाचकों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ व ओड़िशा में गो तस्करी के नाम पर दो दलित युवकों पर अत्याचार मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. यह सीधा संविधान पर हमला है. भाजपा शासित राज्यों में दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है. वहीं दोनों पंचायतों से 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अशोक यादव को सचिव व सुनील रविदास को उप सचिव नियुक्त किया गया.मौक़े पर पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव, चंदन दास, उपेंद्र यादव, लखन मंडल, मो. मन्नान अंसारी, डबलू यादव, पवन यादव, मनोज सिंह, सुखदेव यादव, परमेश्वर यादव, जितेंद्र दास, लीलावती देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें