Giridih News: सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कल, खेतों की जुताई में लगे किसान
Giridih News: खरीफ के फसलों की खेती के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाला रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश रविवार की दोपहर 1:45 पर होगा. यह नक्षत्र 8 जून की दोपहर 1:18 तक रहेगा. पश्चात भगवान सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. बताया जाता है कि रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश होते ही नौतपा की चिलचिलाती गर्मी शुरू हो जाती है.
By MAYANK TIWARI | May 24, 2025 12:01 AM
खरीफ फसलों की बुवाई तथा अच्छी पैदावार के लिए किसान अपनी तैयारी में लग गये हैं. खेत में धान का बीज बोया जा सके. इसके लिए खेतों की जुताई प्रारंभ कर दी गयी है. इस संबंध में सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा अविनाश कुमार ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र खेती के लिए वरदान तथा धान का बीज बोने के लिए शुभ माना जाता है. धान की नर्सरी के लिए यह नक्षत्र काफी अनुकूल है. उन्होंने बताया कि किसानों को धान के किस्म के अनुसार नियत समय से खेतों में बीज बोना चाहिए. लंबी अवधि के धान के लिए 5 जून तक बीज खेतों में डाल दें. जबकि अल्प अवधि किस्म के धान के बीज 1 जुलाई से 10 जुलाई तक बो देना चाहिए. रोहिणी नक्षत्र में धान का बीज डालने से समय से रोपन का कार्य पूरा होता है तथा उपज भी लागत के अनुरूप अधिक होती है.
रोहिणी नक्षत्र को वृष राशि का मस्तिष्क कहा गया है
इस संबंध में आरपीएफ पंच मंदिर पूजारी सब्यसाची पांडेय ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र को वृष राशि का मस्तिष्क कहा गया है. इस नक्षत्र में तारों की संख्या 5 होती है. नक्षत्र के क्रम में रोहिणी चौथे स्थान पर है प्रतिवर्ष 14 दिनों में सूर्य रोहिणी नक्षत्र से गुजरता है. इस प्रकार रोहिणी नक्षत्र का प्रत्येक चरण में सूर्य 3:30 दिन रहता है. शास्त्रों के अनुसार कहा कि रोहिणी नक्षत्र के कम से कम नौ दिनों के अंतराल में बारिश न हो तो उस वर्ष अधिक वर्षा होती है. वहीं रोहिणी नक्षत्र के दौरान यदि वर्षा होती है तो आम भाषा में इसे रोहिणी का गलना कहते हैं. इस दौरान प्रचंड गर्मी पड़ती है. रोहिणी के देवता ब्रह्मा जी,नक्षत्र स्वामी शुक्र योग सौभाग्य, जाति स्त्री तथा स्वभाव से शुभ है. चंद्रमा की 27 पत्नियों में रोहिणी सबसे सुंदर है. इस नक्षत्र के जातक आध्यात्मिक, मातृ पितृ भक्त, सुंदर, तेजस्वी, संवेदनशील, सम्मोहक तथा सदा प्रगतिशील होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .