Giridih News: मॉनसून की दस्तक के बाद जिले में सुनायी देने लगी कलरव की धुन
Giridih News: मॉनसून की दस्तक के साथ गिरिडीह जिला इन दिनों पक्षियों की गतिविधियों से सरगर्म नजर आ रहा है. यह तस्वीर शहरी क्षेत्र के मकतपुर रोड की है. सुबह और शाम के समय बिजली के तारों, भवनों की मुंडेरों और पेड़ों की शाखाओं पर सैकड़ों की संख्या में कबूतर, मैना, गौरैया और अन्य पक्षी देखे जा सकते हैं.
By MAYANK TIWARI | June 28, 2025 11:25 PM
विशेषज्ञों के अनुसार, मॉनसून का मौसम पक्षियों के लिए आरामदायक होता है क्योंकि गर्मी की तपिश कम हो जाती है और वातावरण में नमी बढ़ जाती है, जिससे उन्हें उड़ान भरने, दाना-पानी की तलाश और प्रजनन गतिविधियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिलती हैं. इस मौसम में हरियाली बढ़ने से कीट-पतंगों की संख्या भी बढ़ती है, जो कीटभक्षी पक्षियों के लिए भोजन का स्रोत बनते हैं.
साफ और ठंडी हवा के बीच पक्षी सुबह के समय सक्रिय रूप से चहचहाते हैं पक्षी
इसके अलावा, बारिश के बाद की साफ और ठंडी हवाओं के बीच पक्षी सुबह के समय सक्रिय रूप से चहचहाते और झुंड में उड़ते दिखाई देते हैं. यह प्राकृतिक दृश्य न केवल पर्यावरण की संतुलित स्थिति का संकेत देता है, बल्कि शहरी क्षेत्र में भी जैव विविधता की उपस्थिति की पुष्टि करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .