GIRIDIH NEWS : डीएसडी की लचर व्यवस्था, 20 दुकानों तक ही पहुंच सका है जून-जुलाई का अनाज

GIRIDIH NEWS: डीसी के निर्देश पर बीते 31 जुलाई तक सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों तक जून और जुलाई का अनाज शत प्रतिशत पहुंचा देना था. वितरण का कार्य जून के महीने में विभागीय आदेश के अनुसार शुरू कर दिया जाना चाहिए था.

By PRADEEP KUMAR | June 4, 2025 1:10 AM
an image

सरिया में डोर स्टेप डिलीवरी की लचर व्यवस्था है जिस कारण अब तक जून-जुलाई का राशन पीडीएस दुकान में शत प्रतिशत नहीं पहुंच सका है. डीसी के निर्देश पर बीते 31 जुलाई तक सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों तक जून और जुलाई का अनाज शत प्रतिशत पहुंचा देना था. वितरण का कार्य जून के महीने में विभागीय आदेश के अनुसार शुरू कर दिया जाना चाहिए था. लेकिन इन दिनों सरिया प्रखंड में कुछ अलग ही स्थिति देखने को मिल रही है. प्रखंड में जनवितरण प्रणाली की कुल 107 दुकानें हैं. इसमें रविवार तक महज 20 दुकानों तक ही जून और जुलाई का अनाज पहुंच पाया है. ऐसे में उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न का वितरण आखिर कहां से हो पाएगा, यह चिंता का विषय है. इसे लेकर फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष राजेश वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परेशानी जाहिर की है. इसके पीछे मुख्य कारण सरिया में प्रखंड में लचर डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को जिम्मेदार बताया है.

पर्याप्त में डिलीवरी वैन नहीं

सरिया 70 डीलरों के यहां जून का खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है : आपूर्ति पदाधिकारी

इस संबंध में सरिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार तक सरिया प्रखंड के 70 डीलरों के यहां जून माह का खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है. वहीं डीएसडी संवेदक के द्वारा अनाज उतारने के बदले डीलरों से पैसे की उगाही की जा रही है तो इसकी लिखित शिकायत देने के बाद आगे की कार्रवाई संवेदक के विरुद्ध किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version