सरिया में डोर स्टेप डिलीवरी की लचर व्यवस्था है जिस कारण अब तक जून-जुलाई का राशन पीडीएस दुकान में शत प्रतिशत नहीं पहुंच सका है. डीसी के निर्देश पर बीते 31 जुलाई तक सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों तक जून और जुलाई का अनाज शत प्रतिशत पहुंचा देना था. वितरण का कार्य जून के महीने में विभागीय आदेश के अनुसार शुरू कर दिया जाना चाहिए था. लेकिन इन दिनों सरिया प्रखंड में कुछ अलग ही स्थिति देखने को मिल रही है. प्रखंड में जनवितरण प्रणाली की कुल 107 दुकानें हैं. इसमें रविवार तक महज 20 दुकानों तक ही जून और जुलाई का अनाज पहुंच पाया है. ऐसे में उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न का वितरण आखिर कहां से हो पाएगा, यह चिंता का विषय है. इसे लेकर फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष राजेश वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परेशानी जाहिर की है. इसके पीछे मुख्य कारण सरिया में प्रखंड में लचर डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को जिम्मेदार बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें