Giridih News: गैस रिसाव से दो घरों में लगी आग, एक लाख की संपत्ती का नुकसान
Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमडीहा पंचायत के जमडीहाबागी गांव में गैस रिसाव से दो घरों में आग लग गयी. इसमें एक लाख की संपति जलकर राख हो गयी. आगलगी की यह घटना शुक्रवार शाम की है.
By MAYANK TIWARI | May 24, 2025 12:45 AM
गांव के तुलसी दास के घर स्थित किचन में गैस चूल्हा जलाने के दौरान अचानक आग भड़क गयी. इससे तुलसी राम के घर के साथ उसके बगल स्थित गुड़िया देवी के घर में आग फैल गयी. इस घटना में तुलसी दास के घर में रखा कपड़ा, बिस्तर, खाने पीने का सामान सहित 50 हजार की संपति जलकर राख हो गयी.
बिचाली, कपड़ा व बिस्तर जले
वहीं गुड़िया देवी के घर में बिचाली, कपड़ा व बिस्तर जल गया. घर का छप्पर भी जलकर ध्वस्त हो गया. गुड़िया देवी के मुताबिक आग लगने से पचास हजार की संपति का नुकसान उसे हुआ है. तुलसी दास द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम में गैस टंकी लाकर किचन में सेट करने के उपरांत चूल्हा जलाकर वह चेक कर रहा था. इस दौरान अचानक आग भड़क गयी. उसके किचन से भड़की आग गुड़िया देवी के घर तक फैल गयी. आग लगने के बाद गांव के लोगों द्वारा सहयोग कर उसे बुझाया गया. इधर गैस के रिसाव से हुई आग लगी की सूचना पर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रामपुकार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .