Giridih News: मारपीट की घटना में दो घायल

Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत असको-तिवारीडीह मोड़ के पास मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में गुरुवार व शुक्रवार को मारपीट की घटना हो गयी.

By MAYANK TIWARI | August 1, 2025 9:48 PM
an image

हादसे में दो लोग विकास यादव व किशोर यादव जख्मी हो गये. इस संबंध में पीड़ित पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को बताया कि विकास यादव गुरुवार की शाम में अपने मवेशियों को चराकर घर जा रहे थे. इसी क्रम में असको तिवारीडीह मोड़ के पास असको गांव के बाइक सवार युवकों ने उन्हें ठोकर मार दी. पूछताछ करने लगे तो उनलोगों ने हमला कर मारपीट करने लगे, जिसमें वह घायल हो गया. शुक्रवार को किशोर यादव असको गांव में गेहूं की पिसाई करवा कर घर जा रहे थे. उसी क्रम में अचानक उसी स्थल के पास उपरोक्त लोगों ने मारपीट करने लगे, जिसमें किशोर यादव जख्मी हो गए. घटना के बाद दोनों घायलों का स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया. बताया कि घटना की सूचना देवरी थाना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version