Giridih News: बगोदर बाजार में बुधवार के दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये की चोरी हो गयी. बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव के सुनील कुमार एसबीआई शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर बाइक की डिक्की में रखा.
By MAYANK TIWARI | May 8, 2025 12:25 AM
बगोदर चौराहे से सौ मीटर की दूरी पर बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने गया. सब्जी की खरीदारी के बाद बाइक की डिक्की खोला, तो रुपये गायब मिले. उसने हो-हल्ला करना शुरू किया. हल्ला सुनकर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव उक्त स्थल पर पहुंचकर भुक्तभोगी से सारी जानकारी और चौराहे के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला है.
सीसीटीवी के फुटेज में दिखा संदिग्ध आदमी
एक दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज में बैंक से पैसे निकासी का समय और घटनास्थल पर पहुंचे भुक्तभोगी की बाइक के पीछे एक संदिग्ध युवक पहुंचा दिखा. भुक्तभोकी सुनील ने बताया कि घर में विवाह है. वह मां के साथ बैंक से रुपये निकालने आया था. चोरी डिक्की खोलकर की गयी है. उन्होंने आशंका जाहिर की कि चोर बैंक से रेकी कर घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चोर डुमरी की ओर भाग गया. भुक्तभोगी ने बगोदर थाना में शिकायत की है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि चोर का फुटेज जारी किया गया है. लोगों से पहचान की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .