Giridih News: बेमौसम बरसात से फसलों पर बुरा असर, कीमत आसमान पर

Giridih News: बीते दिनों हुई बेमौसम बरसात के कारण गरमा (जेठुआ) फसल की खेती पर बहुत बुरा असर पड़ा है. कद्दू, झींगा, खीरा, टमाटर और हरी मिर्च की फसल को इससे काफी नुकसान हुआ है, जिससे इनकी कीमतें बढ़ गई हैं. फसल को पहुंची क्षति से पहले कृषकों को नुकसान उठाना पड़ा, अब कीमतें बढ़ जाने से आम आदमी पर इसका असर पड़ रहा है.

By MAYANK TIWARI | May 29, 2025 9:45 PM
feature

वर्तमान समय में कद्दू 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम, झींगा 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम, खीरा 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम, टमाटर 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इसके अलावे हरी मिर्च की कीमत 50 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है. कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है. टमाटर और हरी मिर्च की कीमत में और बढ़ोतरी का अनुमान है, जिससे आम आदमी की परेशानी और बढ़ सकती है.

बारिश के बाद खेतों में भरा पानी

कृषकों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है, जिससे मिट्टी से सटे लतदार फसल की उपज और पौधे खराब हो गये हैं. अधिकांश फसल के पौधे की जड़ सड़ जाने की वजह से फसल बेकार हो गई है, फलस्वरूप इसकी आपूर्ति घट गयी है और कीमत बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version