Giridih News: सीमेंट व छड़ लदा वाहन पलटा, वाहन में बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, रांची रेफर

Giridih News: स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद उन्हें बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया.

By MAYANK TIWARI | July 2, 2025 12:27 AM
an image

सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग पर बिरनी थाना क्षेत्र के रतनपुरा के पास करीब शाम पांच बजे सीमेंट व छड़ लदा मालवाहक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसमें वाहन में सवार इसी थाना क्षेत्र के रजमनिया निवासी दशरथ साव (45) सीमेंट छड़ से दब गये और बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद उन्हें बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति अपना नया मकान रजमनिया में बनाने जा रहा था. इसी को लेकर सरिया से छड़ सीमेंट खरीदकर उसी वाहन में छड़ सिमेेट के उपर बैठ गया. इसी बीच वाहन रतनपुरा के पास असंतुलित होकर पलट गया और वह उससे दब गया. घटना की सूचना बिरनी थाना को दी गयी. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति दबकर घायल हो गया है. परिवार के लोग उसे इलाज के लिए ले गए हैं. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version