सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग पर बिरनी थाना क्षेत्र के रतनपुरा के पास करीब शाम पांच बजे सीमेंट व छड़ लदा मालवाहक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसमें वाहन में सवार इसी थाना क्षेत्र के रजमनिया निवासी दशरथ साव (45) सीमेंट छड़ से दब गये और बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद उन्हें बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति अपना नया मकान रजमनिया में बनाने जा रहा था. इसी को लेकर सरिया से छड़ सीमेंट खरीदकर उसी वाहन में छड़ सिमेेट के उपर बैठ गया. इसी बीच वाहन रतनपुरा के पास असंतुलित होकर पलट गया और वह उससे दब गया. घटना की सूचना बिरनी थाना को दी गयी. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति दबकर घायल हो गया है. परिवार के लोग उसे इलाज के लिए ले गए हैं. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें