Giridih News: जहां पर कभी वोट बहिष्कार के लगते थे नारे वहा मतदाताओं ने जमकर की वोटिंग

Giridih News: कभी नक्सली के भय से इन क्षेत्रों में मतदाता घर से बाहर नहीं निकलते थे. लेकिन, इस चुनाव में इन क्षेत्रों की फिजां बदली हुई है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र जरीडीह, मंझलाडीह, चलामो, बरमसिया, भावानंद, जीतकुंडी आदि गांवों के मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदान करने पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:00 PM
an image

डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित उत्तराखंड व दक्षिण क्षेत्र में मतदाताओं में वोटिंग के लिए काफी उत्साह दिखा. कभी नक्सली के भय से इन क्षेत्रों में मतदाता घर से बाहर नहीं निकलते थे. लेकिन, इस चुनाव में इन क्षेत्रों की फिजां बदली हुई है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र जरीडीह, मंझलाडीह, चलामो, बरमसिया, भावानंद, जीतकुंडी आदि गांवों के मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदान करने पहुंचे. भीड़ के बावजूद मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया. जीतकुंडी, जरीडीह, चालमो, बरसिया, भावानंद समेत अन्य गांवों में सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, आइआरबी के जवान तैनात किये गयं थे. अकबकीटांड़ में भी मतदान को लेकर दिखा उत्साह उग्रवाद प्रभावित जरीडीह पंचायत के उमवि वनपुरा अकबकीटांड़ के बूथ संख्या 25 व 26 में मतदान को लेकर अकबकीटांड़, खोलोचुंआ, बिशुनपुर कारीपहरी समेत सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. सुबह में काफी धीमी गति से मतदान शुरू हुआ, लेकिन दो घंटे बाद ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हुई और मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. विदित हो कि अकबकीटांड़ गांव में ही जिला व राज्य के उग्रवादियों के विरुद्ध सबसे बड़ी सफलता पुलिस को मिली थी. इस गांव से पुलिस ने वर्ष 2018 में कई इनामी सहित 16 उग्रवादी को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version