स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना बिरनी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसएसआई शंभु प्रसाद सिंह पहुचे और शव को निकालने का प्रयास शुरू किया. समाचार भेजे जाने तक शव को कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका था. इधर, कुएं में शव मिलने की सूचना पर परसन ओपी क्षेत्र प्रधानडीह निवासी लखन यादव ने अपनी विवाहिता पुत्री का शव होने का अंदेशा जताया है. कहा कि उसकी पुत्री सुमित्रा देवी की शादी सरिया थाना क्षेत्र नीमाटांड़ निवासी बैजनाथ महतो के पुत्र सुनील यादव के साथ वर्ष 2024 में हुई थी. दामाद ने दो जून की सुबह आठ बजे बेटी के गायब होने की सूचना दी थी. दामाद ने सरिया थाना में पत्नी के गायब होने की लिखित शिकायत की थी. शव निकलने के बाद ही पुत्री की पहचान हो सकती है. एएसआई ने कहा शव निकालने और पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें