लोकसभा चुनाव से पहले गिरिडीह जिले में पुलिस ने 2 वाहनों से बरामद किए 2.58 लाख रुपए

लोकसभा चुनाव से पहले गिरिडीह की पुलिस ने बिहार से आए दो पिक-अप वैन के चालकों के पास से 2.58 लाख रुपए से अधिक बरामद किए हैं. एसपी ने यह जानकारी दी.

By Mithilesh Jha | April 1, 2024 4:20 PM
an image

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान 2 वाहनों से 258710 रुपए बरामद किए हैं.

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली सफलता

एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना का आधार पर गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से दो पिकअप वैन से 2 लाख 58 हजार 710 रुपए बरामद हुए हैं. गिरिडीह के एसपी ने सोमवार (1 अप्रैल) को यह जानकारी दी.

बिहार के जमुई जिले से आ रहे थे पैसे

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के जमुई जिला से होकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने के उद्देश्य से छोटे मालवाहक वाहनों में छोटी-छोटी रकम अनधिकृत तौर पर झारखंड में भेजे जा रहे हैं.

एसपी के निर्देश पर बेंगाबाद थाना प्रभारी ने की वाहनों की जांच

गिरिडीह जिले के एसपी की इस सूचना के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को वाहनों की जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद थाना प्रभारी ने बेंगाबाद थाना के सामने सभी वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी. उनके साथ पुलिस बल एवं उड़नदस्ता दल भी मौजूद था.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: लातेहार में कार से 21.95 लाख कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता

पिकअप वैन को रोककर जांच में मिले पैसे

इसी क्रम में सुबह-सुबह पिकअप वैन (बीआर – 09जीसी- 0995) एवं पिकअप वैन (बीआर-09जीसी-0744) को छोटकी खरगडीहा से बेंगाबाद की ओर आते हुए देखकर रोका गया. दोनों वैन की जांच की गई, तो दोनों वाहनों के चालकों के पास से ये रुपये बरामद हुए.

एक वैन में 1,51,790 रुपए और दूसरे में 1,06,920 रुपए मिले

पिकअप वैन (बीआर – 09जीसी-0995) के चालक से 1,51,790 (एक लाख इक्यावन हजार सात सौ नब्बे रुपये) और पिकअप वैन (बीआर- 09जीसी-0744) के चालक से 1,06,920 (एक लाख छह हजार नौ सौ बीस रुपये) नगद बरामद किए गए.

Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले दुमका में बंगाल बार्डर पर 16.54 लाख रुपए जब्त

लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसे भेजे जाने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए टुकड़ों में नकदी की छोटी-छोटी किस्त भेजी जा रही है. दूसरी ओर गिरिडीह जिला प्रशासन एवं पुलिस ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version