गिरिडीह सड़क हादसा : टमाटर से लदा पिकअप वैन पलटा, लोगों ने जमकर लूटे टमाटर

गिरिडीह में तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गई है. दुर्घटना के बाद पिकअप में लदे टमाटर रास्ते में फैल गए.

By Kunal Kishore | April 15, 2024 9:02 AM
an image

गिरिडीह में आज सोमवार सुबह टमाटर से लदा एक पिकअप वैन पलट गया है. इस दुर्घटना में चालक के घायल होने की खबर है. यहा घटना शहर के बस स्टैंड रोड में सुबह तड़के घटी.

कैसे घटी घटना

जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन संख्या JH10CS3306 स्पीड में थी और अनिंयत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. आपको बता दें इस घटना में अच्छी खबर यह रही कि चालक के अलावा किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.

गिरिडीह में वारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में दो महिलाएं समेत पांच गिरफ्तार

लोगों ने जमकर लूटे टमाटर

घटना के बाद पिकअप वैन में लदी टमाटर बिखर गई. स्थानीय लोगों को जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली वैसे ही बिखरे टमाटर को लूटने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कोई अपने हाथों में बाल्टी तो कोई प्लास्टिक का थैला व अन्य बर्तन लेकर टमाटर को लेने पहुंच गए. कुछ ही समय में देखते ही देखते लोगों ने आधे से ज्यादा टमाटर गायब कर दिए.

घटना के बाद पहुंची पुलिस

इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की सारी जानकारी ली. इस घटना के बाद वाहन मालिक ने पिकअप को घटनास्थल से हटा दिया है.

झारखंड के गिरिडीह में उधार के पैसे देने के लिए घर बुलाया और तलवार से काट डाला, तीन घंटे के अंदर आरोपी अरेस्ट
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version