Giridih News : गिरिडीह की स्मृति 96.6 प्रतिशत अंक पाकर बनीं जिला टॉपर
Giridih News : पीरटांड़ के मॉडल स्कूल की छात्रा स्मृति कुमारी का राज्यभर में नौवां स्थान
By MANOJ KUMAR | May 28, 2025 12:19 AM
Giridih News : सीमित संसाधन, शिक्षक की कमी और स्कूल की अपनी बिल्डिंग ना होने जैसी चुनौतियों के बावजूद गिरिडीह जिले की बेटी स्मृति कुमारी ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक परीक्षा 2025 में जिले में पहला स्थान प्राप्त की है. 500 में से 483 (96.6 प्रतिशत) अंक हासिल कर स्मृति जहां गिरिडीह जिला टॉपर बनी हैं, वहीं राज्य भर में 44वां स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. स्मृति कुमारी पीरटांड़ प्रखंड स्थित मॉडल स्कूल की छात्रा है. उनकी इस असाधारण उपलब्धि से विद्यालय, परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी है. लोग स्मृति को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं और बेहतर कॅरियर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
चुनौतियों से भरी रही पढ़ाई :
बनना चाहती है इंजीनियर :
स्मृति ने बताया कि उनके पिता अशोक कुमार सिंह यूपीएस कोईवाटांड़ स्कूल में सहायक अध्यापक हैं. जबकि मां कलावती देव गृहिणी हैं. उनकी बड़ी बहन अनीशा कुमारी बोकारो के गवर्नमेंट वीमेंस पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा कर रही है, जबकि छोटा भाई अनुपम परमार उन्हीं के स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है. स्मृति का सपना आइआइटी मुंबई में दाखिला लेकर इंजीनियर बनना है. उन्होंने बताया कि वह आगे की पढ़ाई कोटा से करना चाहती है स्मृति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.
सरकार से की शिक्षकों की व्यवस्था की अपील :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .