थाना क्षेत्र की भंडारीडाह पंचायत के एक गांव में काॅलेज जाने के लिए घर से निकली छात्रा के वापस नहीं आने से परेशान परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि छात्रा गिरिडीह के एक काॅलेज में पढ़ती है. शनिवार की सुबह वह काॅलेज जाने के लिए निकली थी, देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया. इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी सेल की मदद से उसकी बरामदगी का प्रयास कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें