Giridih News :सलैया स्टेशन के पास पहाड़पुर में मालगाड़ी हुई बेपटरी

Giridih News :गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड पर गुरुवार की सुबह एक रेल हादसा होते होते बचा. पचंबा थाना क्षेत्र के सलैया स्टेशन के समीप पहाड़पुर में सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. चार घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाकर आवागमन सुचारु किया गया.

By PRADEEP KUMAR | July 31, 2025 11:57 PM
an image

गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड पर गुरुवार की सुबह एक रेल हादसा होते होते बचा. पचंबा थाना क्षेत्र के सलैया स्टेशन के समीप पहाड़पुर में सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में जान -माल की क्षति नहीं हुई.

दूसरी इंजन ने मारा धक्का

मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा से गिरिडीह की ओर जा रही एक मालगाड़ी पहाड़पुर के पास काफी देर से खड़ी थी. इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रही थी. इसके बाद रेलवे विभाग ने एक दूसरा इंजन मंगाया, ताकि मालगाड़ी को धक्का देकर आगे बढ़ाया जा सके. लेकिन दूसरा इंजन जबरदस्त रफ्तार में आकर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गया, जिससे झटका लगते ही मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. रेलवे विभाग को जैसे ही इसकी सूचना मिली, कोडरमा व गिरिडीह से इंजीनियरों और तकनीकी स्टाफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत व मरम्मत कार्य में जुट गई. इस बीच कोडरमा-गिरिडीह रेल लाइन पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा.

लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुरू हुआ आवागमन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version