Giridih News: पांच दिन बाद गावां पहुंचा अनाज, झामुमो ने किया विरोध, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

Giridih News: गिरिडीह से गावां एफसीआई गोदाम के लिए चला जनवितरण का अनाज चार दिनों बाद गावां पहुंचने के मामले में गठबंधन के नेताओं ने जमकर हंगामा किया.

By MAYANK TIWARI | May 5, 2025 11:46 PM
an image

अनाज लदा ट्रक संख्या एनएल-01-एए-9797 बीते 30 अप्रैल को गिरिडीह से गावां के लिए चला था. उक्त ट्रक लंगटा बाबा कॉलेज स्थित एक होटल के पीछे पिछले तीन दिनों से खड़ा था. वहां के स्थानीय समाजसेवियों ने इस बाबत पूछताछ की तो पता चला कि यह अनाज गावां के लिए निकला है. इसके बाद लोग जब वहां जुटने लगे तो ड्राइवर ट्रक लेकर गावां की ओर चल दिया. बाद में सूचना पर रविवार की रात्रि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस नेता रणधीर चौधरी, मरगूब आलम आदि जब ट्रक चालक से पूछताछ करने लगे तो चालक ने संतोषप्रद जवाब नही दिया. इसके बाद ट्रक को खाली करने से रोक दिया गया. सोमवार को पुनः गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता गावां एफसीआई गोदाम के पास पहुंचकर विरोध प्रकट किया. वहीं इसकी जांच की मांग की.

30 अप्रैल को ही गिरिडीह से चला था ट्रक

शादी में चला गया था चालक, इसलिए हुआ विलंब : गोदाम प्रबंधक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version