
गांडेय प्रखंड की पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास अभियान को ले ग्राम सभा हुई. रसनजोरी, कुंडलवादह, ताराटांड़, घाटकुल व फूलझरिया में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में सरकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर लागू करने व प्राथमिकता देने पर चर्चा हुई. रसनजोरी में मुखिया शीतल कुमारी, ताराटांड़ में यशोदा देवी, घाटकुल में अब्दुल हफीज, कुंडलवादह में मो कलाम व फूलझरिया में मो इस्माइल ने बैठक की अध्यक्षता की. मौके पर मनरेगा के तहत रोजगार सृजन, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देने पर मंत्रणा हुई. इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता और ग्राम स्तर पर सड़क, बिजली एवं अन्य बुनियादी ढांचा में सुधार से संबंधित योजना, पंचायत में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, आंगनबाड़ी केंद्रों का सुदृढ़ीकरण, सिंचाई योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने भी अपने सुझाव रखे. इसके आधार योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है