
रांची. पुरानी रांची के अखड़ा चौक के समीप रहनेवाली सुभद्रा कच्छप ने पति सुरेश भगत की हत्या कर शव छिपाने का आरोप ओशिता देवी (चिरौंदी निवासी), प्रदीप सिंह व महेश यादव पर लगाया है. इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाना में केस दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि सभी ने उसके पति की मिल कर हत्या कर दी और शव को छिपाने की नीयत से इधर-उधर लेकर भागते रहे. महिला का कहना है कि किसी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि आपके पति का शव सेवा सदन में है. यहां से आकर शव ले जायें. जब हमलोग वहां पहुंचे, तो पता चला कि ओशिता देवी शव लेकर चली गयी है. बाद में पता चला कि शव रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में है. इसके बाद महिला वहां पहुंची और पति के शव को अपने कब्जे में लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है