कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर गाजे-बाजे के साथ गांडेय बाजार का भ्रमण करते हुए मोहदा मोड़ स्थित छठ घाट तालाब पहुंची. वहां यज्ञाचार्य रविकांत शास्त्री ने विधि- विधान से कलशों में जल भरवाया. पुनः श्रद्धालु गांडेय बाजार, भयहरण मंडा, जोराआम, मोहनडीह, पुराना बाजार सहित अन्य क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यज्ञस्थल पहुंचे. यज्ञ के मुख्य यजमान गांडेय पंचायत के मुखिया अमृतलाल पाठक, उनकी पत्नी प्रमिला देवी और कृष्ण राय व उनकी पत्नी मुख्य कलश लेकर आगे-आगे चल रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें