Giridih News :उत्साहपूर्वक मना छठे गुरु हरगोबिंद साहिब जी का 430वां प्रकाश पर्व

Giridih News :सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद साहिब जी का 430वां प्रकाश पर्व स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा परिसर में रविवार को बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया. सर्वप्रथम एक सप्ताह से चल रहे सहज पाठ का समापन हुआ.

By PRADEEP KUMAR | June 15, 2025 11:10 PM
feature

मीरी-पीरी के मालिक थे गुरु हरगोबिंद साहिब, धर्म की रक्षा के लिए धारण की तलवार : गुणवंत सिंह मोगिंया

सबद-कीर्तन सुनकर संगत हुई निहाल, लंगर का किया गया

आयोजन

सबसे पहले गुरु हरगोबिंद सिंह जी ने ही धारण किया था कृपाणहरगोबिंद जी ने मुगलों के अत्याचार से पीड़ित अनुयायियों में इच्छा शक्ति व आत्मविश्वास पैदा किया. वे पहले गुरु थे जिन्होंने सबसे पहले कृपाण धारण की थी. उन्होंने लाल किले में कैद 70 राजाओं को छुड़ाने का काम किया था. अमृतसर में अकाल तख्त की सर्जना उन्होंने की थी. गुरु हरगोबिंद सिंह जी ने एक मजबूत सिख सेना विकसित की. और सिख धर्म को उसका सैन्य चरित्र दिया. प्रकाश पर्व में लंगर की सेवा गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह सलूजा व उनके परिवार की ओर से की गई थी. मौके पर पूर्व प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, गुरुसिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा ऊर्फ सम्मी, चरणजीत सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह, पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, तरणजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, गुरभेज सिंह कालरा, ऋषि सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा, ऋषि चावला, राजेंद्र सिंह बग्गा, राजू चावला, गुरविंदर सिंह सलूजा, भूपेंद्र सिंह दुआ, कुशल सलूजा, अंकित सिंह बग्गा, रतन गुप्ता, समेत समाज के महिला पुरूष व बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version