राज्य सरकार द्वारा हाड़ी समाज, दलित समाज, महादलित समाज, स्वीकार समाज के भूमिहीन परिवारों का जाति व आवासीय प्रमाण पत्र जल्द बनाने की मांग की गयी है. उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी अंचलाधिकारियों को पत्र लिखने का आदेश दिया और नियमानुसार जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डॉ आंबेडकर फाउंडेशन सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय सदस्य अशोक राम, अशोक हाड़ी, आनंद हाड़ी, गोपाल हाड़ी, नुनुवा हाड़ी, सीताराम हाड़ी, प्रवीण हाड़ी, काली हाड़ी, वीरेंद्र हाड़ी, सुरेश हाड़ी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें