गुरुवार शाम करीब सात बजे लेवरा जंगल से निकलकर हाथी गांव में पहुंचे. हाथियों को देखते ही ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी. लेवरा के शंकर पासवान की मुर्गी फार्म को हाथियों का झुंड तोड़ चूजों के लिए रखा ढाई क्विंटल दाना को चट कर गये. इस क्रम में करीब 200 चूजों को हाथियों ने कुचल दिया. शंकर पासवान ने बताया कि शाम को बूंदाबूंदी हो रही थी. मुर्गी फार्म के बगल में उनका घर है. खाना खाकर इसी मुर्गी फार्म में वे सपत्निक सोये हुए थे. अचानक हाथियों की आवाज सुन दंग रह गये. वे दोनों जान बचाकर वहां से हल्ला करते हुए घर में किसी तरह घुस गये.
संबंधित खबर
और खबरें