Giridih News: दोस्त को व्हाट्सऐप मैसेज कर कहा : इस दुनिया में नहीं रहना चाहता, फिर जन्म लेकर आऊंगा

Giridih News: भालसूमिया जंगल में आठवीं के छात्र का शव फंदे पर लटका मिलने का मामला

By MANOJ KUMAR | August 5, 2025 11:43 PM
an image

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भालसूमिया जंगल में मंगलवार की सुबह एक आदिवासी नाबालिग किशोर प्रेम प्रमोद मुर्मू (16) का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता मिला. आठवीं का छात्र प्रेम प्रमोद मुर्मू अपनी मौसी के घर रहता था. उसकी मौसी मीनू मरांडी कुछ दिनों पहले अपने मायके बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तिलैया गांव गई हुई थीं. घर पर केवल प्रेम और उसकी एक मौसेरी बहन ही थी. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह जब कुछ लोग जंगल की ओर निकले तो उन्होंने एक पेड़ से झूलता हुआ शव देखा. नजारा देखकर उन्होंने शोर मचाया, इसके बाद इलाके में खबर आग की तरह फैल गयी और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल प्रेम की मौत को लेकर आत्महत्या और हत्या दोनों दृष्टिकोणों से जांच की जा रही है. घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक किशोर सोमवार शाम को जब घर से निकला था, तो अपने साथ मोबाइल फोन भी लेकर गया था. लेकिन जहां से उसका शव बरामद हुआ है वहां से पुलिस को मोबाइल नहीं मिला. अबतक उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ ही बता रहा है, इससे मामले की गंभीरता और गहराती जा रही है.

सोमवार शाम को सामान लाने निकला था किशोर :

मंदिर के पास मिली साइकिल, 300 मीटर दूर पेड़ से झूलता मिला शव

सावन ने बताया कि जब उन्हें सुबह व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से घटना की जानकारी मिली, तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि प्रेम की साइकिल बालखंजो पुल के समीप एक मंदिर के पास खड़ी थी, जबकि उसका शव मंदिर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर जंगल के अंदर एक पेड़ से लटका हुआ था. सावन ने बताया कि जिस स्थान पर शव मिला है, वहां तक चारपहिया वाहन भी आसानी से जा सकते हैं. ऐसे में अगर प्रेम खुद गया होता तो संभवतः साइकिल को घटनास्थल के पास ले जाता. लेकिन उसकी साइकिल मंदिर के पास क्यों छोड़ दी गई. उन्होंने साफ तौर पर आशंका जताई कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गयी हत्या है. उन्होने निष्पक्ष और गहन जांच करने की मांग की है.

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version