Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भालसूमिया जंगल में मंगलवार की सुबह एक आदिवासी नाबालिग किशोर प्रेम प्रमोद मुर्मू (16) का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता मिला. आठवीं का छात्र प्रेम प्रमोद मुर्मू अपनी मौसी के घर रहता था. उसकी मौसी मीनू मरांडी कुछ दिनों पहले अपने मायके बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तिलैया गांव गई हुई थीं. घर पर केवल प्रेम और उसकी एक मौसेरी बहन ही थी. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह जब कुछ लोग जंगल की ओर निकले तो उन्होंने एक पेड़ से झूलता हुआ शव देखा. नजारा देखकर उन्होंने शोर मचाया, इसके बाद इलाके में खबर आग की तरह फैल गयी और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल प्रेम की मौत को लेकर आत्महत्या और हत्या दोनों दृष्टिकोणों से जांच की जा रही है. घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक किशोर सोमवार शाम को जब घर से निकला था, तो अपने साथ मोबाइल फोन भी लेकर गया था. लेकिन जहां से उसका शव बरामद हुआ है वहां से पुलिस को मोबाइल नहीं मिला. अबतक उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ ही बता रहा है, इससे मामले की गंभीरता और गहराती जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें