Giridih News : गिरिडीह के बरमोरिया गांव की घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Giridih News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरमोरिया गांव में पानी को लेकर हुए झगड़े में एक बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली. 60 वर्षीया पार्वती देवी की उनके बेटे मिंजू सोरेन ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना सोमवार की देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में घर में बोरिंग करायी गयी थी, जिसके बाद पानी के उपयोग को लेकर सास पार्वती देवी और बहू सरिता हांसदा के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने सोमवार को उग्र रूप ले लिया. बताया गया कि सोमवार की देर शाम घर में कहासुनी के बाद मिंजू ने गुस्से में आकर अपनी मां की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका की बेटी ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मिंजू सोरेन को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि आगे की जांच अब भी जारी है और मामले की हर पहलू की गहराई से जांच की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें