Giridih News: मोहनपुर में सात दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन
Giridih News: सामाजिक दायित्व और जनसेवा की भावना को साकार करते हुए बोकारो ओल्ड जेवियरियंस एलुमनी ट्रस्ट बोक्सा ट्रस्ट द्वारा टुंडी रोड स्थित श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर मोहनपुर में सात दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ हुआ.
By MAYANK TIWARI | April 30, 2025 10:56 PM
कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के शहरी विकास, युवा मामले, पर्यटन एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. मंत्री ने ट्रस्ट और शंकर नेत्रालय की इस संयुक्त पहल को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि,स्वास्थ्य सेवा प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है. जब समाज स्वयं आगे बढ़कर इसे साकार करता है, तो वह एक नई सामाजिक चेतना की शुरुआत होती है. उन्होंने ऐसे शिविरों को समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचने वाला वास्तविक विकास करार दिया.
आधुनिक उपकरणों से की जायेगी आंखों की जांच
कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक और ट्रस्ट के संस्थापक अरविंद चोपड़ा ने ट्रस्ट की सामाजिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है. शंकर नेत्रालय के ट्रस्टी मेहर चंद लंका इस सहयोग को सुनिश्चित करने में मुख्य सेतु रहे. इसे सफल बनाने में स्वर्णिम कांत और कार्तिक रामकृष्णन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. आनेवाले इन सात दिनों में सैकड़ों लाभार्थियों की आधुनिक उपकरणों द्वारा नेत्र जांच की जाएगी. इसमें ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी तथा लाभार्थियों के बीच चश्मों का वितरण भी किया जाएगा.
इन लोगों की रही भूमिका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .